राष्ट्रपति मुर्मू पहुंचीं रांची, बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचीं। मुर्मू शनिवार को बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा (बीआईटी-मेसरा) के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति शाम करीब 4.45 बजे पहुंचीं और राजभवन गईं, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर राज्य की राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की।

एक आधिकारिक बयान में मुख्य सचिव को उद्धृत करते हुए कहा गया, ‘‘जहां भी आवश्यक होगा, विभाग एक दूसरे के साथ समन्वय करेंगे और तैयारियों को मजबूत करेंगे।’’ मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

बयान के अनुसार, समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रगान की तैयारियों और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, बिजली और लाउडस्पीकर तथा अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की गई।’’

एक अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर रांची पहुंचने पर राष्ट्रपति, राजभवन रवाना हो गईं और वह शनिवार को बीआईटी, मेसरा के कार्यक्रम में भाग लेंगी। बीआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि संस्थान शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध और तकनीकी नवाचार के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा।

रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की निगरानी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। भजंत्री के निर्देशानुसार हवाई अड्डा, राजभवन और कार्यक्रम स्थल समेत प्रमुख स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति के यात्रा मार्ग पर ऊंची इमारतों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नई सरकार को लेकर सरगर्मियां तेज, इस दिन शपथ ले सकते हैं नए CM

संबंधित समाचार