Lucknow News : फ्लैट दिलाने का झांसा देकर विधि छात्रा से ठगे 47.20 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : अर्जुनगंज स्थित बीसीसी सैफायर अपार्टमेंट में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर ने विधि छात्रा से 47.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने सौदा कराकर अपने नाम पर रजिस्ट्री कराई और फ्लैट पर कब्जा दे दिया। फर्जीवाड़ा सामने आने पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज कर धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मूल रूप से वाराणसी के बुलानाला निवासी सुरभि यादव राजाजीपुरम में किराए पर रहकर सिटी लॉ कॉलेज से एलएलबी कर रही है। उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में फ्लैट खरीदने की इच्छुक थी। दिसंबर 2022 में उनकी मुलाकात वाराणसी कैंट निवासी प्रापर्टी डीलर सन्नी कुमार से हुई। बातचीत में आरोपी ने कहा कि अर्जुनगंज स्थित बीसीसी सैफायर अपार्टमेंट में फ्लैट बिक रहा है। जिसकी कीमत 40 लाख के करीब है।

आरोपी ने 12वें तल पर फ्लैट भी दिखाया। जगह पसंद आने पर सुरभि ने फ्लैट खरीदने की हामी भर दी। 9 लाख रुपये टुकड़ों में दिए। इस बीच आरोपी ने सुरभि यादव की मां उषा के नाम पर नारायणपुर में दर्ज जमीन का सौदा करीब 28.20 लाख रुपये में कराया। जिसके रुपये भी सन्नी ने रख लिए। टोकने पर कहा कि फ्लैट की कीमत में यह रुपये समायोजित हो जाएंगे। भरोसे में पीड़िता की मां ने रजिस्ट्री कर दी।

 इसके बाद आरोपी ने करीब 10 लाख रुपये सुरभि से और लिए। जिसका पीड़िता ने वीडियो बना लिया। फिर बीसीसी सैफायर स्थित फ्लैट पर कब्जा दिया। पीड़िता मां संग फ्लैट में रहने लगी। पीड़िता ने बताया कि 16 जनवरी को सन्नी अपने साथी संग फ्लैट पर पहुंचा और ताला तोड़ने लगा। सुरभि ने टोका तो गाली गलौज करते हुए धमकाया। पूछने पर कहा कि फ्लैट मेरे नाम है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में की। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने सन्नी और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रिटायर्ड हेड कांस्टेबल समेत दो के खाते से पार किए 1.52 लाख

जानकीपुरम कुर्सी रोड स्थित एटीएम बूथ पर ठगों ने रिटायर्ड हेड कांस्टेबल का कार्ड बदलकर खाते से करीब 72 हजार रुपये उड़ा लिए। मैसेज आने पर पीड़ित ने पासबुक अपडेट कराई तो ठगी का पता चला। गुडंबा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, सैरपुर थाना क्षेत्र में फेसबुक पर पुरानी कंपनी का मैनेजर बनकर जालसाज ने ब्लैकमेल कर निजी कंपनी कर्मी से 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

बरखुरदारपुर निवासी रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल कल्लू राम यादव ने बताया कि 12 फरवरी को कुर्सी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए गए थे। उन्होंने डेबिट कार्ड की मदद से 8 हजार रुपये निकाले। इस दौरान एटीएम बूथ में पहले से दो युवक मौजूद थे। दोनों ने उनसे कहा कि अंकल अभी आपका ट्रांजक्शन पूरा नहीं हुआ है। अगर उसे कैंसिल नहीं किया गया तो कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है। दोनों ने डेबिट कार्ड लेकर पीड़ित को मिनी बैंक स्टेटमेंट निकाल कर थमा दिया। फिर डेबिट कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद पीड़ित के पास रुपये निकलने के मैसेज आने लगे। पीड़ित ने पासबुक अपडेट कराई तो पता चला कि खाते से 71,841 रुपये निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक से एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी गई है।

वहीं, सैरपुर के खानीपुर निवासी निजी कंपनी कर्मी शिवम सिंह चौहान ने बताया कि वह पूर्व में एक कंपनी में काम करते थे। उसी कंपनी के मैनेजर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर जालसाजों ने पीड़ित को शिकार बनाया। पीड़ित की निजी जानकारियां सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़ित से रुपयों की मांग की। डर के चलते पीड़ित ने दिए बैंक अकाउंट में 16 बार में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पीड़ित को जानकारी हुई कि उनके पूर्व मैनेजर की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की है। पीड़ित ने सैरपुर थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : नौकरानी ने बुजुर्ग दंपति के लाखों के गहने किए चोरी

 

संबंधित समाचार