Basti News: बस्ती में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे की है। जहां कार में सवार होकर चार लोग बभनान की तरफ जा रहे थे। बेनीपुर तिराहे के पास टेंट के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कर के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार सवार 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्व. साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र रामजी व 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासी बाबा बागेश्वर नगर थाना गौर जनपद बस्ती की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

हदासे के जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीओ हरैया संजय सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया। हादसे की मुख्य वजह कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना मृतकों के स्वजन को दी गई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : नदी में डूबने से 3 वर्ष के बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

संबंधित समाचार