रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई सीबीएसई परीक्षा, सघन तलाशी के बाद मिला परीक्षार्थियों को प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीएसई 10 वीं परीक्षा 10:30 से शुरू हो गई। गेट पर तैनात शिक्षकों ने परीक्षार्थियों का चेकिंग करने के बाद क्लास में प्रवेश कराया। 13 केंद्रों पर सीबीएसई की 10वीं की अग्रेंजी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। इससे पहले सभी छात्र -छात्राएं 9 बजे सेंटरों पर पहुंच गए।

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गेट पर तैनात स्टॉफ ने सघन तलाशी ली। उसके बाद क्लास के अंदर प्रवेश कराया। प्रवेश कराने के बाद सभी के प्रवेश पत्र चेक किए गए। उसके बाद कॉपियां और फिर पेपर बांटे गए। 10:30 बजे से परीक्षा शुरू हो गई। अधिकारियों ने कक्षाओं को निरीक्षण भी किया।

ये भी पढे़ं : रामपुर : मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने दी जान, परिजनों में मची चीख पुकार

संबंधित समाचार