Valentine Day पर किसी ने खुलकर तो किसी ने छिपकर किया मोहब्बत का इजहार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः वैलेंटाइन डे पर युवक-युवतियों ने अपनी मोहब्बत का इजहार किया। प्रेमी युगल पार्को, मॉल, कैफे आदि जगहों पर हाथ में हाथ डाले नजर आये। किसी ने गुलाब का फूल तो किसी ने बुके देकर अपने प्यार को खुश किया। आज फूलों की दुकान पर भीड़ नजर आई। वहीं मॉल में भी प्रेमी युगल प्यार की अठखेलियां खेलते नजर आये।

प्यार के इजहार का प्रतीक वैलेंटाइन डे के अवसर पर शुक्रवार को नवयुवक और युवतियों में गजब का उत्साह रहा। युवक-युवतियों के अलावा हर उम्र के लोग वैलेंटाइन डे पर प्रेम के रंग में रंगे दिखे और अपने-अपने तरीके से अपने पार्टनर से प्यार का इजहार किया। पार्टनर के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए युवकों ने अलग-अलग तरीके अपनाया। किसी का प्यार कबूल हुआ तो इनकार के कारण किसी को मायूसी हाथ लगी। वैलेंटाइन डे पर बाजार भी गुलजार रहा। गिफ्ट आइटम की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। नवयुवकों ने फूल, चॉकलेट खरीदे तो ज्यादा उम्र के लोग ने राधा कृष्ण की मूर्तियों में दिलचस्पी दिखाई।

पक्षियों पर भी चढ़ा वैलेंटाइन का खुमार

चिड़ियाघर में पक्षी भी एक-दूसरे से प्रेम मिलाप करते दिखाई दिये। यह नजारा देखने लायक था। वैलेंटाइन डे का खुमार इंसानों के साथ ही पक्षियों में भी दिखा। प्यार का ये दिन हर किसी के लिए यादगार रहा। 

यह भी पढ़ेः 25 जिलों में जल्द शुरू होगी शक्ति रसोई, सचिव ने दिए क्रियान्वयन निर्देश

 

संबंधित समाचार