जयशंकर ने म्यूनिख में यूक्रेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा और जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से मुलाकात की है। विदेश मंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की।
Good to meet FM @andrii_sybiha of Ukraine on sidelines of #MSC2025 today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 14, 2025
Discussed ongoing efforts towards resolution of the Ukraine conflict.
Also spoke about further advancement of our bilateral cooperation.
🇮🇳 🇺🇦 pic.twitter.com/x9jW8NUyCq
यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने भी एक पोस्ट में कहा, मैं हमारी सार्थक बैठक के लिए डा जयशंकर को धन्यवाद देता हूं। हम भारत के साथ संबंध विकसित करने और व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में रुचि रखते हैं। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए भारत की मजबूत वैश्विक आवाज़ पर भी भरोसा करते हैं।
जर्मनी के रक्षा मंत्री के साथ बैठक पर डा जयशंकर ने कहा, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के विकास के इर्द-गिर्द रही। विदेश मंत्री ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में चर्चा में भी भाग लिया। उन्होंने कहा, म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया। इसका थीम आने वाले समय में भारत की सुरक्षा चुनौतियों का मूल्यांकन था। सम्मेलन में वैश्विक जुड़ाव, क्षेत्रीय रणनीति और प्रमुख द्विपक्षीय साझेदारियों पर भारत की सोच साझा की।
ये भी पढे़ं : ओपनएआई बोर्ड ने एलन मस्क के 97.4 अरब डॉलर के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से किया खारिज, जानिए क्यों?
