लखीमपुर खीरी: युवक को घेरकर पिता और पुत्रों ने किया जानलेवा हमला, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के गांव परसेहरा बुजुर्ग में घूरे की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में गांव के ही सत्तार अली ने अपने तीन पुत्रों के साथ युवक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि बगौड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव परसेहरा बुजुर्ग निवासी शमीउद्दी ने बताया कि शनिवार को वह अपने घर का कूड़ा गांव के बाहर अपने घूरे पर डालने गया था। घूरे की जगह के विवाद को लेकर गांव के ही सत्तार अली ने अने पुत्रों सफीक, कलीम और अनवार ने उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि सत्तार अली ने जान से मारने की नियत से गन्ना काटने वाली बगौड़ी उसके सिर पर मार दी, जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर गिर गया। इस दौरान सफीक ने असलहा लहराते हुए कहा जो भी बचाने आएगा। उसको भी मार देगें।
घायल शमीउद्दीन ने बताया कि कलीम के हाथ में गडासा और अनवार के हाथ में लाठी थी। शोर पर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए औजार लहराते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घायल की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
