शहर में फिर सक्रिय हुआ मोबाइल लूट का गिरोह

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: शहर में एक बार फिर मोबाइल लूटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। घटना को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे युवक से मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


 जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी रोहित कालरा ने बताया कि वह 12 फरवरी को सिटी क्लब में शादी समारोह में गया था। रात्रि 10 बजे पैदल ही घर जा रहा था तभी अचानक ईश्वर कॉलोनी के समीप वह फोन पर बात कर रहा था कि अचानक बाइक सवार दो युवक आये और झपट्टा मार कर आईफोन-14 को लूट लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बाइक सवार फरार हो चुके थे।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।