Kanpur में 100 रुपये के लिए दोस्तों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट: होश आने पर 'मत मारो, मत मारो' चिल्लाता रहा था
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र में शादी से लौटे युवक को दो दोस्त अपने साथ ले गए। इसके बाद वह मरणासन्न स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने जब मां को सूचना की तो उनके होश उड़ गए। वह अस्पताल में मत मारो मत मारो चिल्लाता रहा। अंतत: इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मां के अनुसार बेटे ने 100 रुपये के लिए दोस्तों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
बर्रा आठ पानी की टंकी के पास रहने वाले 25 वर्षीय अतुल शर्मा प्राइवेट काम करता था। परिवार में मां श्यामा और पत्नी दीपिका व एक माह की बेटी है। पिता रामजीवन का कुछ वर्षों पहले निधन हो चुका है। मां श्यामा के अनुसार मार्च 2024 में उसकी शादी हुई थी। मां के अनुसार 13 फरवरी को वो अतुल अपने एक मित्र की शादी में पिपौरी गया था। उसी दिन देर रात जब वो घर लौटा तो पीछे से दो लोग आ गए। मां के अनुसार पूछने पर खुद को अतुल का मित्र बताया। इसके बाद दोनों अतुल को अपने साथ ले गए। मां के अनुसार 14 फरवरी की भोर पहर चार बजे पुलिस उनके यहां पहुंची और बताया कि अतुल हैलट अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है।
इस पर उनके पैरौं तले जमीन खिसक गई। वह लोग आनन-फानन अस्पताल पहुंची तो अतुल अर्द्बबेहोशी हालत में था। वो अस्पताल में मत मारो मत मारो मुझे बोल रहा था। मां के अनुसार अतुल ने कहा कि दोस्तों ने रुपये मांगे थे और उसने नहीं दिए तो उसे जमकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मां के अनुसार शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे में युवक की जान गई है। अगर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक कहानी यह भी
गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के अनुसार ब्लिस अस्पताल के सामने चोटिल अवस्था में अतुल शर्मा सड़क पर पाया गया था। गुजैनी पुलिस ने परिजनों को सूचना करने के बाद पड़ोसी आशीष दीक्षित के साथ हैलेट अस्पताल भेजा था। जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
