UP Board Exam 2025: जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे परीक्षार्थी, केंद्र पर तलाशी के बाद कक्ष तक जा सकेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इस बार परीक्षार्थी जूते मोजे पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड की ओर से जारी नियम के बाद अब परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होगी। जूते पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को सिर्फ अपने जूतों की तलाशी देनी होगी। पूर्व में कई केंद्रों की ओर से गेट पर ही जूते उतरवाने और नंगे पैर परीक्षा देने की शिकायतें अब सामने नहीं आ सकेंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में इस बार लगभग 94 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान इस बार परीक्षार्थियों को समस्या में डालने वाले कई नियमों को इस बार बोर्ड ने खत्म कर दिया है। पूर्व में अधिकारियों की हुई बैठक में भी इन नियमों को केंद्र व्यवस्थापकों के समक्ष साफ कर दिया गया है। केंद्र व्यवस्थापकों को यह साफ कर दिया गया है कि यदि कोई परीक्षार्थी जूते पहनकर केंद्र आता है तो किसी भी सूरत में उसके जूतों को केंद्र के गेट पर उतरवाया नहीं जाएगा। 

परीक्षार्थियों की जांच कर उसे परीक्षा कक्ष तक जूते पहनकर प्रश्न पत्र दिए जाने की अनुमति दी जाएगी। इस बदले नियम से यह माना जा रहा है कि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को हल करते समय ठंड से भी बच सकेगा। इसके अलावा उसे जूते उतारने और उसे गेट पर रखने के समय पर भी बचत हो सकेगी। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नए नियम से सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अवगत करा दिया गया है। परीक्षार्थियों के यदि जूते और मोजे उतरवाकर परीक्षा दिलाई गई तो उसे बोर्ड के नियमों की अव्हेलना माना जाएगा। 
  
मोबाइल फोन के लिए बॉक्स

परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए हर केंद्र एक बॉक्स की व्यवस्था करेगा। केद्र के प्रवेश द्वार पर इस बॉक्स में परीक्षार्थी यदि मोबाइल फोन लाएंगे तो उसे सुरक्षित रखा जाएगा। इसी तरह परीक्षा केंद्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी व कक्ष निरीक्षक सहित अन्य भी अपना मोबाइल फोन केंद्र के गेट पर ही सुरक्ष्रित रखेंगे। उन्हें केंद्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन को सुरक्षित रखवाने की जिम्मेदारी केंद्र की होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में 100 रुपये के लिए दोस्तों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट: होश आने पर 'मत मारो, मत मारो' चिल्लाता रहा था

 

संबंधित समाचार