कानपुर में युवक पर कार चढ़ाने का प्रयास, बहन का हाथ तोड़ा, मां को भी पीटा 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

काकादेव थानाक्षेत्र के नवीन नगर की घटना, आरोपियों पर रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में दबंगों ने भाई-बहन और उसकी मां को लाठी डंडों से बेरहमी से मारापीटा। इसके बाद भाई पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। आरोपियों ने बहन का सिर फोड़कर हाथ तोड़ दिया। घटना के बाद घायलावस्था में थाने पहुंचे पीड़ितों को देखकर पुलिस ने मेडिकल कराया।

इसके बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार ने गंभीर आरोप लगाया कि दबंगों का क्षेत्र में वर्चस्व कायम है, इस कारण वह आए दिन घटना करते रहते हैं। 

नवीन नगर निवासी सोनी ने पुलिस को बताया कि इलाके में रहने वाले जुग्गीलाल और उसके बेटे कौशल और रिंकू दबंग किस्म के हैं। क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए आए दिन आरोपी झगड़ा करते रहते हैं। सोनी ने बताया कि क्षेत्र के लोग इन लोगों से बहुत परेशान रहते हैं। सोनी ने बताया 12 फरवरी को जुग्गीलाल और उसके बेटों ने भाई अन्नू पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

इसके अलावा आरोपियों ने लाठी डंडे से उनपर भी हमला किया। जिससे उनका सिर फट गया और हाथ टूट गया। सोनी के अनुसार मां तारावती ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दबंगों ने उन्हें भी बेरहमी से मारापीटा। बताया कि घटना के बाद पुलिस को सूचना की तो एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने वो कार भी बरामद की जिससे जान से मारने का प्रयास किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के बाद रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

 

संबंधित समाचार