बहराइच: सोशल मीडिया में युवती की फोटो पोस्ट कर लिखे अपशब्द, पांच के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के खैरा धोखल गांव निवासी एक युवती की फोटो सोशल मीडिया पर उसके रिश्तेदारों ने पोस्ट कर अपशब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी नामजद रिश्तेदार के हैं।
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा धोखल निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसके घर पर गांव निवासी सूफियान, मुनौवर समेत अन्य का आना जाना था। सभी उसके रिश्तेदार हैं। इसके बाद भी उसकी 18 वर्षीय बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपशब्दों का प्रयोग किया। जिससे छवि खराब होने के साथ बदनामी हुई।
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर गांव निवासी सूफियान, मुनौवर, रुखसार, बसारत और ननकऊ के विरुद्ध आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार से की ये बड़ी मांग
