KGMU: टीबी मुक्त लखनऊ अभियान जारी, प्रदीप गंगवार की मेहनत लाई रंग, 21 मरीजों को 1 महीने के अंदर लिया गोद
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने 18 जनवरी को लखनऊ को टीबी मुक्त करने का अभियान शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने टीबी से पीड़ित तीन गरीब मरीजों को गोद भी लिया था।
उनकी इस कोशिश को देखते हुए उनके साथ सैंकड़ों लोग जुड़ने के लिए तैयार थे, यहीं वजह है कि महज एक महीने से भी कम समय में 21 मरीजों को उन्होंने गोद लिया है जिसमें टीबी अस्पताल के 6 मरीज भी शामिल है।
प्रदीप गंगवार ने बताया है कि जिन 21 मरीजों को उन्होंने गोद लिया है। उन 21 मरीजो की मदद के लिए अमित सिंह, डॉ अनमोल, सुनील चौहान, सुरभि वर्मा, सुरेश कुमार, बलराम समेत अन्य लोग सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि “शनिवार को टीबी मुक्त लखनऊ के क्रम को आगे बढ़ाते हुए टीबी अस्पताल ठाकुरगंज के 6 मरीजों को गोद लिया गया। इस दौरान टीबी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस पी सिंह, अंजुम आरा मेट्रन, एजाज़ अहमद, रजनीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडेय, ज्योति श्रीवास्तव, अनूप कुमार, सुरेश वर्मा, नरेंद्र कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे।