KGMU: टीबी मुक्त लखनऊ अभियान जारी, प्रदीप गंगवार की मेहनत लाई रंग, 21 मरीजों को 1 महीने के अंदर लिया गोद

KGMU: टीबी मुक्त लखनऊ अभियान जारी, प्रदीप गंगवार की मेहनत लाई रंग, 21 मरीजों को 1 महीने के अंदर लिया गोद

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने 18 जनवरी को लखनऊ को टीबी मुक्त करने का अभियान शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने टीबी से पीड़ित तीन गरीब मरीजों को गोद भी लिया था।

उनकी इस कोशिश को देखते हुए उनके साथ सैंकड़ों लोग जुड़ने के लिए तैयार थे, यहीं वजह है कि महज एक महीने से भी कम समय में 21 मरीजों को उन्होंने गोद लिया है जिसमें टीबी अस्पताल के 6 मरीज भी शामिल है।

Untitled design (66)

प्रदीप गंगवार ने बताया है कि जिन 21 मरीजों को उन्होंने गोद लिया है। उन 21 मरीजो की मदद के लिए अमित सिंह, डॉ अनमोल, सुनील चौहान, सुरभि वर्मा, सुरेश कुमार, बलराम समेत अन्य लोग सहयोग दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि “शनिवार को टीबी मुक्त लखनऊ के क्रम को आगे बढ़ाते हुए टीबी अस्पताल ठाकुरगंज के 6 मरीजों को गोद लिया गया। इस दौरान टीबी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस पी सिंह, अंजुम आरा मेट्रन, एजाज़ अहमद, रजनीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडेय, ज्योति श्रीवास्तव, अनूप कुमार, सुरेश वर्मा, नरेंद्र कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः Nawab-e-Walk: जटिल रोगों के प्रति जागरूकता के लिए चिकित्सकों ने की पदयात्रा, कहा- समय पर बीमारियों की पहचान बचाती है जान

ताजा समाचार

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में फिर सांडों के आतंक ने निगल ली दो जिंदगियां, एक घायल |
Kanpur: भाई! गंगा में नहाकर आज सारे पाप धुल जाएंगे; टल्ली होने के बाद कारोबारी का इकलौता बेटा उतरा नहाने, चली गई जान
नेपाल की लक्ष्मी का 'राजा' हिंदुस्तानी निकला दगाबाज! देश-धर्म छोड़ आई फिर क्यों दे दिया तलाक
Ayodhya News : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी सहित दो पर हमला 
Chitrakoot: शराब पीने के बाद झगड़े में दोस्त को उतारा था मौत के घाट, हत्यारोपी को फांसी देने की मांग, परिजनों ने लगाया जाम
Amethi News | अमेठी में रेल हादसा.. मालगाड़ी की कंटेनर से टक्कर, 100 मीटर घसीटा.. निकलती रही चिंगारी