Nawab-e-Walk: जटिल रोगों के प्रति जागरूकता के लिए चिकित्सकों ने की पदयात्रा, कहा- समय पर बीमारियों की पहचान बचाती है जान
लखनऊ, अमृत विचार। इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन, लखनऊ ब्रांच के तत्वावधान में आज ‘नवाब-ए-वाक’ जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य आमजन को जटिल रोगों की गंभीरता से जागरूक करना रहा।
यह पदयात्रा 1090 चौराहे से प्रारंभ होकर होटल ताज तक गई और पुनः 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में लखनऊ शहर के 100 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से डॉ. तनमय घटक, डॉ. सुहैल सरवर सिद्दीकी, डॉ. मुस्ताशिन मलिक, डॉ. पुष्पराज सिंह एवं डॉ. शिवम श्रीवास्तव इस आयोजन का हिस्सा रहे।
इस अवसर पर चिकित्सकों ने जटिल रोगों की पहचान, उनके इलाज एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। इस पदयात्रा में उपस्थित लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की और जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया।
इस दौरान डॉक्टर तन्मय ने सेप्सिस बीमारी के प्रति सभी को जागरूक रहने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि सेप्सिस इतना घातक होता है कि ICU में करीब 50% मृत्यु का कारण बनता है। सक्सेस से बचाव का एकमात्र तरीका इसकी समय पर पहचान और इलाज है।
यह भी पढ़ेः अफवाहें बेनकाब, मौनी अमावस्या पर गुम हुए 8,725 लोग अपनों से मिले
