Gonda News: फंदे से लटकता मिला युवती का शव, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर उपाध्याय गांव में रविवार को एक युवती का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। 

घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर उपाध्याय गांव को रहने वाले प्रेमनारायण पांडेय की पोती पूजा पांडेय (20) का शव रविवार की सुबह घर के अंदर कमरे के छत के कुंडे लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात्रि में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी। 

cats

सुबह जब देर तक नहीं उठी तो कमरे के अंदर झांक कर देखा गया। कमरे में पूजा का शव लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में कुंडे में दुपट्टा के सहारे लटक रहे पूजा के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

घटना की सूचना पाकर सीओ उमेश्वर प्रभात भी फोरेंसिक टीम  के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की। सीओ की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी। उसका इलाज गोरखपुर से चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख

संबंधित समाचार