Kanpur के 25 मोहल्लों में गहराया जल संकट, गुजैनी वाटर वर्क्स से 27 एमएलडी जलापूर्ति ठप, लोग हुए परेशान, पार्षद ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाई बंद होने से 25 हजार से ज्यादा आबादी परेशान है। लोगों को पानी के लिए टैंकर पर लाइन लगानी पड़ रही है। समस्या शनिवार रात तक ठीक नहीं हो सकी। अब रविवार शाम तक जलापूर्ति बहाल होने की बात कही जा रही है।
 
मेट्रो का काम चलने और लीकेज के कारण गुजैनी वाटर वर्क्स से 27 एमएलडी पानी की सप्लाई को रोक दिया गया है। इसकारण बर्रा-1 से लेकर 7 तक, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर, भूत बंगला, उस्मानपुर आदि मोहल्लों में पानी का संकट गहराया है। लोगों को पानी ढोना पड़ रहा है। बड़े, बुजुर्ग और बच्चे बाल्टियां, डब्बे लेकर टैंकर के आगे लाइन लगाने को मजबूर हैं। पार्षद ने वाटर वर्क्स बंद होने से पानी की सप्लाई नहीं होने की जानकारी देकर कहा कि टैंकरों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महाराजपुर थाने की बैरक व हॉस्टल निर्माण का सीडीओ ने किया निरीक्षण, मिली तमाम कमियां, 20 दिन में सुधार कार्य के निर्देश

 

संबंधित समाचार