Kanpur: महाराजपुर थाने की बैरक व हॉस्टल निर्माण का सीडीओ ने किया निरीक्षण, मिली तमाम कमियां, 20 दिन में सुधार कार्य के निर्देश

Kanpur: महाराजपुर थाने की बैरक व हॉस्टल निर्माण का सीडीओ ने किया निरीक्षण, मिली तमाम कमियां, 20 दिन में सुधार कार्य के निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थाने में बैरक और हॉस्टल निर्माण में तमाम कमियां पाकर सीडीओ दीक्षा जैन ने कार्यदायी संस्था से 20 दिन में रिपोर्ट मांगी है। सीडीओ ने थाना महाराजपुर में नवनिर्मित हॉस्टल/बैरक और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। इसमें भूतल पर बने एप्रिन की नाली की निकासी सही नहीं मिली। भवन के में जाली वाले दरवाजे नहीं लगे थे। जिन दरवाजों में जालियां लगी थीं, वह ढीली मिलीं। प्रथम तल के एक बाथरूम में सीलन थी। प्लास्टर खराब हो रहा था। नालियों का काम अधूरा मिला। उन्होंने सी एंड डीएस कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता को चेतावनी दी कि 20 दिन में कमियां सुधार लें। 

चारागाह बनाने में कृषि विभाग की मदद लें  

गोशालाओं में हरा चारा पहुंचाने के लिए सरकारी जमीनों को चारागाह के रूप में तैयार करने के काम में कृषि विभाग के अधिकारियों की मदद ली जाए। यह निर्देश सीडीओ ने नर्वल तहसील के ब्लॉक सरसौल की ग्राम पंचायत फुफुवार सुईथोक के चारागाह की स्थिति देखने के दौरान दिए। बीडीओ निशांत राय ने बताया कि करीब 12 हेक्टेयर भूमि है, जिसमें 3 हेक्टेयर भूमि पर बरसीन की बुआई होती है। सीडीओ ने कहा कि चारागाह की भूमि का  बोर्ड लगाएं। भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करें, ताकि गोशालाओं में हरा चारा भेजा जा सके।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: यूपी व पंजाब के बीच होगा सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला, मैच से पहले दोनों टीमें ग्रीनपार्क में करेंगी अभ्यास