Kanpur: यूपी व पंजाब के बीच होगा सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला, मैच से पहले दोनों टीमें ग्रीनपार्क में करेंगी अभ्यास

कानपुर, अमृत विचार। बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में यूपी और पंजाब की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 18 से 21 फरवरी के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब टीम शनिवार को शहर पहुंची। दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।
घरेलू सीरीज में दोनों टीमें टॉप पर हैं। मेजबान और मेहमान टीम की कोशिश मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने की होगी। रविवार को पंजाब टीम ग्रीनपार्क की पिच को समझने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं यूपी टीम मैच की रणनीति पर ध्यान लगाएगी।
यूपी ने क्वार्टरफाइनल में झारखंड से पहली पारी में 8 रन से पिछड़ने के बाद भी 7 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। पंजाब ने क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। इस तरह दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे। पंजाब टीम शनिवार को शहर आ गई और यूपी टीम पहले से ही है। दोनों टीमें अब 16 और 17 फरवरी को दो दिन स्टेडियम में अभ्यास में पसीना बहाएंगी।