कानपुर में अखिलेश यादव बोले- भाजपा की मनमानी की वजह से महाकुंभ में बिगड़ी व्यवस्था, बीजेपी...बीजेपी वालों की भी सगी नहीं है...

कानपुर में अखिलेश यादव बोले- भाजपा की मनमानी की वजह से महाकुंभ में बिगड़ी व्यवस्था, बीजेपी...बीजेपी वालों की भी सगी नहीं है...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज मौजूद रहेंगे। वह समाजवादी पार्टी के नेताओं के वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अखिलेश यादव साकेत नगर स्थित मंदाकिनी पैलेस जाएंगे। यहां वह सपा से पूर्व विधायक सतीश निगम की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह श्याम नगर स्थित तिकुनिया पार्क स्थित नन्दलाल जायसवाल के आवास पर जाएंगे। शहर में वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद अखिलेश यादव इटावा के लिए रवाना हो जाएंगे।

SP Former CM Arrive

सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ ही देर में मंदाकिनी रॉयल होटल साकेत नगर में पहुंचने वाले हैं। अखिलेश यादव के कानपुर दौरे को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वह पूर्व विधायक सतीश निगम की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने कानपुर आए हैं।

अखिलेश यादव बोले...

भाजपा की मनमानी की वजह से महाकुंभ में बिगड़ी व्यवस्था, सुझाव व सलाह दो तो पुलिस पीछे लगा देते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ का समय बढ़ा देना चाहिए। भाजपा भाजपा के लोग बहुत ज्ञानी हैं  अपने आप से बता दिया कि 144 साल बाद आया यह महाकुंभ। इतनी अव्यवस्था किसी भी सरकार में नहीं हुई। भाजपा नेपाल पॉलिटिकल इमेज बनाने के लिए प्रचार तो खूब किया लेकिन व्यवस्था नहीं कर पाए। भाजपा जानबूझकर आंकड़ों को छुपा रही है।

बीजेपी.....बीजेपी वालों की भी सगी नहीं है। समाजवादी पार्टी के लोग गंगा में हमेशा से स्नान करते रहेलेकिन कभी प्रचार नहीं किया। भाजपा के लोगों को थाने में प्रदर्शन करना पड़ा है। सबसे बड़ी करप्ट पॉलीटिकल पार्टी बीजेपी है। गंगा नहीं साफ हुई लेकिन गंगा के लिए जो बजट आया वह साफ हो गया है। 2027 में समाजवादी पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। आपने तो देखा है सीसामऊ में चुनाव में हमारी प्रत्याशी किस तरह से जीती है।

ये भी पढ़ें- Kanpur DM के औचक निरीक्षण में फर्जीवाड़ा का हुआ खुलासा: फोन कर मरीज से पूछे! आप आज PHC में आए क्या...रजिस्टर में नाम दर्ज

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री