हज कमेटी यूपी के जरिये जाने वाले लोगों को जमा करना होगा पासपोर्ट, इस दिन तक है मौका...
कानपुर, अमृत विचार। हज कमेटी उत्तर प्रदेश के माध्यम से जो लोग हज की अदायगी के लिए जाने वाले हैं और पासपोर्ट हज कमेटी लखनऊ में जमा नहीं किया है तो 18 फरवरी तक हर हाल में मूल पासपोर्ट जमा कर दें। तंजीम खुद्दाम आजमीन ए हज के पूर्व मास्टर हज ट्रेनर प्रोफेसर अब्दुल कबीर खान की सरपरस्ती में रविवार सुबह 8.30 से इकबाल लाइब्रेरी बांसमंडी में हज आजमीन को ट्रेनिंग दी जाएगी। हज ट्रेनर मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद हमीदुल्ला हज मौजूद रहेंगे। महिला आजमीन को नाहिद रहमान हज ट्रेनिंग देंगी।
इस बीच सऊदी सरकार ने बीते माह ये दिशा निर्देश जारी किया था कि उमरा पर आने वाले सभी लोग हज आजमीन की तर्ज पर टीकाकरण कराकर आएं, जिससे उमरा पर जाने वाले परेशान थे कि आखिर कौन सा टीकाकरण कराएं लेकिन अब सऊदी सरकार ने उमरा पर पूर्व की भांति बिना टीका लगवाए आने की इजाजत दे दी है।
