कानपुर में पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार: कई देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद, साल 2024 में हुई इस चोरी का भी हुआ खुलासा...
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर पुलिस ने इंदिरानगर में दो चोरियों का खुलासा किया है। माल के साथ विदेशी मुद्राएं भी बरामद की हैं। आरोपी दिन में रेकी और रात में घटना को अंजाम देते थे। एक आरोपी पर 22 मुकदमे दर्ज हैं।
काकादेव नगर निगम कालोनी निवासी विकास वाल्मीकि व कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के कछोहा निवासी अमित कुशवाहा को कल्याणपुर पुलिस ने दबोचा है। पूछताछ में दोनों ने इंदिरानगर में 30 नवंबर व 8 फरवरी को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि अमित पर विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज हैं। उसने चोरी का माल बेचकर नई बाइक खरीदी थी। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले दोनों ने घर में बैठकर शराब पी थी।
यह फुटेज सीसीटीवी में कैद है। करीब एक घंटे वहां बैठे रहे, इसके बाद माल लेकर बाहर निकले थे। चोरों के पास से बाइक, दस हजार रुपये, कार की चाभी, बैंक चेकबुक, 1.5 किलो चरस बरामद हुईं हैं। एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया चोरों के पास से श्रीलंका की करेंसी के दो नोट, पाकिस्तान का एक नोट, नेपाल करेंसी का एक नोट, अमेरिका, सिंगापुर के नोट व सिक्का बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदायों के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...
