Kannauj में दो बाइकों की भिड़ंत: बहन के विवाह की तैयारी में लगे भाई की मौत, बाबा की हालत गंभीर, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

Kannauj में दो बाइकों की भिड़ंत: बहन के विवाह की तैयारी में लगे भाई की मौत, बाबा की हालत गंभीर, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

कन्नौज, अमृत विचार। बाबा के साथ बहन की शादी के लिए सौरिख से सामान खरीद कर बाइक से घर जा रहे युवक की बाइक में सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई जबकि बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजन बगैर किसी कार्रवाई के डॉक्टर से अभद्रता कर जबरन शव उठा ले गए। पुलिस शव को वापस लाने के लिए प्रयास में जुटी है।

मैनपुरी जनपद के किसनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी रोहित कुमार (18) पुत्र गरीबदास बाल्मीक रविवार को बाबा विपिन कुमार के साथ बाइक से बहन प्रीति की शादी के लिए सौरिख से सामान खरीदने आया था। वापस जाते समय सकरावा थाना क्षेत्र के परौर गांव के पास सामने से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से भिड़ंत हो गई। 

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। विपिन को गंभीर हालत में मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन बगैर किसी कार्रवाई के शव ले जाने की जिद करने लगे। मौजूद डॉक्टरों ने जब रोकने का प्रयास किया उनको गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास करते हुए शव लेकर फरार हो गए। 

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने शव ले जा रहे परिजनों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वे जा चुके थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन किसी भी कार्रवाई से इनकार कर रहे हैं।

शादी की खुशियां मातम में बदली

मृतक की बहन प्रीति की रविवार को ही बारात आनी थी। परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे। हादसे में रोहित की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें- Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं

 

ताजा समाचार

LLB Exam 2025 : 14 परीक्षा केन्द्रों पर वकालत की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 21,603 परीक्षार्थी 
इटावा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार दोस्तों को रौंदा, दो की मौत, दो गंभीर घायल; सभी जन्मदिन मनाने के बाद लौट रहे थे घर 
Ayodhya News : 61 गेहूं क्रय केंद्रों के लिए 5 लाख बोरे कराए गए उपलब्ध 
कानपुर में आर्डिनेंस कर्मी के पुत्र समेत तीन युवाओं ने दी जान; फंदे से शव लटके देख परिजनों के उड़े होश
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में फिर सांडों के आतंक ने निगल ली दो जिंदगियां, एक घायल |
Kanpur: भाई! गंगा में नहाकर आज सारे पाप धुल जाएंगे; टल्ली होने के बाद कारोबारी का इकलौता बेटा उतरा नहाने, चली गई जान