लखीमपुर खीरी: नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद अलर्ट, डीएम पहुंचीं रेलवे स्टेशन और बस अड्डा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद दूसरे स्टेशनों पर भी अधिकारी अलर्ट हैं। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर डीएम ने रविवार को रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज बस स्टेशन की एआरएम और रेलवे स्टेशन प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल रविवार दोपहर पहले रोडवेज और फिर रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने दोनों जगह मौजूद यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने एसडीएम व सीओ सिटी को निर्देशित किया कि रेलवे अधिकारियों से तालमेल बनाकर ट्रेनों में ओवरक्राउडिंग न होने का ध्यान रखा जाए। खासकर प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को स्वयं मौजूद होकर रवाना कराएं। वहीं रोडवेज बस स्टेशन पहुंचकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गीता सिंह से प्रयागराज जाने वाली बसों की जानकारी लेकर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने समस्त एसडीएम, सीओ को अपने क्षेत्र से रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टेशन का भ्रमण कर श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता में है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
डीएम ने एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी और यात्रीकर अधिकारी कौशलेंद्र यादव को भ्रमणशील रहकर बसों की चेकिंग कर सरकारी एवं निजी क्षेत्र के वाहनों में ओवरक्राउडिंग न होने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी एसपी व एएसपी नेपाल सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, एसडीएम अश्विनी सिंह, सीओ सिटी रमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महाकुंभ में गया अधेड़ लापता, मैलानी पुलिस नहीं लिख रही गुमशुदगी