बनभूलपुरा में पुलिस का डंडा, 30 ऑटो सीज

बनभूलपुरा में पुलिस का डंडा, 30 ऑटो सीज

हल्द्वानी, अमृत विचार: बनभूलपुरा में पुलिस ने ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान पता चला कि कई चालकों ने मानकों ने पालन नहीं किया है। साथ ही कई ऑटो व ई-रिक्शा चालक निर्धारित रूट से अलग मार्ग पर वाहन को दौड़ा रहे थे। 

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम व पीएसी ने कार्रवाई की। रविवार को बनभूलपुरा में ऐसे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की पहचान की गई, जिन्होंने वाहन का सत्यापन नहीं कराया था। निर्धारित वर्दी और वीआईकार्ड नहीं पहने थे और जो निर्धारित रूट से अलग मार्गों पर वाहन चला रहे थे। पुलिस ने सख्ती के साथ चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 30 ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा सीज किए गए।

इसके साथ ही 36 वाहन चालकों पर निर्धारित वर्दी ना पहनने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18 हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। चार वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट चालान भी किए गए। पुलिस ने बताया कि चैकिंग अभियान चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, केमू स्टैंड, इंदिरा नगर, रजा गेट, लाइन नंबर 17 समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाया गया। पुलिस टीम में एसआई सुशील जोशी, निधि शर्मा, मोनी टम्टा व एएसआई हेमंत कुमार रहे। पुलिस ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। बनभूलपुरा क्षेत्र में गैर कानूनी ढंग से ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा नहीं चलने दिए जाएंगे।

ताजा समाचार

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में फिर सांडों के आतंक ने निगल ली दो जिंदगियां, एक घायल |
Kanpur: भाई! गंगा में नहाकर आज सारे पाप धुल जाएंगे; टल्ली होने के बाद कारोबारी का इकलौता बेटा उतरा नहाने, चली गई जान
नेपाल की लक्ष्मी का 'राजा' हिंदुस्तानी निकला दगाबाज! देश-धर्म छोड़ आई फिर क्यों दे दिया तलाक
Ayodhya News : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी सहित दो पर हमला 
Chitrakoot: शराब पीने के बाद झगड़े में दोस्त को उतारा था मौत के घाट, हत्यारोपी को फांसी देने की मांग, परिजनों ने लगाया जाम
Amethi News | अमेठी में रेल हादसा.. मालगाड़ी की कंटेनर से टक्कर, 100 मीटर घसीटा.. निकलती रही चिंगारी