लखनऊ: बजट सत्र से पहले सतीश महाना ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों के साथ विधानभवन में बैठक करते हुए सतीश महाना ने सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बार विधानमंडल का बजट सत्र 11 दिन चलेगा। जिसकी शुरुआत 18 फरवरी को हो जाएगी। 20 फरवरी को सरकार वित्तीय 2025-26 का बजट पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय ने 5 मार्च तक का तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है हालांकि इसे बढ़ाने और घटाने का अधिकार कार्य मंत्रणा समिति को है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक 17 फरवरी को होगी ।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 18 फरवरी मंगलवार को 11 बजे विधानमंडल के दोनों सदनों विधान सभा व विधान परिषद की संयुक्त बैठक होगी। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी।

दोपहर साढ़े 12:30 बजे औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचना, नियम आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 फरवरी को 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- बघीरा कहां हो तुम...? तीन दिन से लापता बाघ, आसमान खा गया या निगल गई धरती!

संबंधित समाचार