यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन

नैनीताल, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को कैंची धाम स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज और मोनी माई के दर्शन किए। इस दौरान बृजेश पाठक ने मंदिर परिसर में बैठकर बाबा का ध्यान और पाठ किया।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से नैनीताल स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। बाबा के दर्शन करने के बाद बृजेश पाठक वापस लखनऊ लौट गए। बातचीत करते हुए बृजेश पाठक ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से देख रही है। बृजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले भक्तों के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। प्रयागराज में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस बार कुंभ में रिकॉर्ड भक्तों ने गंगा स्नान किया है। आने वाले समय में भक्तों का आंकड़ा कहीं ज्यादा बढ़ सकता है। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे बृजेश पाठक ने बाबा नीम करोली महाराज से उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश के लोगों के सुख शांति की कामना की है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कैंची धाम पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन के लोगों ने उनका स्वागत किया साथ ही मंदिर के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक बाबा नीम करोली महाराज के व्यक्तित्व और उनके जीवन के बारे में बताया।
भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी ने बृजेश पाठक को बाबा की प्रतिमा भेंट
कैंची धाम बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को गरमपानी क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। साथ ही उनका स्वागत कर बाबा की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान नीरज बिष्ट, पंकज निगलतिया, गोधन बर्गली, महेंद्र सिंह, बबलू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।