बनभूलपुरा के तीन और राजपुरा का एक मेडिकल स्टोर बंद

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन की ओर से शहर के मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा गया। राजपुरा और बनभूलपुरा में की गई कार्रवाई के दौरान चार मेडिकल स्टोरों को लाइसेंस के मानकों को पूरा नहीं करने की वजह से बंद कर दिया गया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


लाइसेंस का मानकों का पालन नहीं करना चार मेडिकल स्टोर स्वामियों को भारी पड़ गया। रविवार को ड्रग कंट्रोलर मीनाक्षी बिष्ट अपनी टीम व पुलिस के साथ अचानक बनभूलपुरा पहुंची। यहां उन्होंने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला कि तीन मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस के मानकों पर काम नहीं हो रहा है। कहीं दवाओं के एक्सपाइरी बॉक्स नहीं मिले तो कहीं पर रजिस्टर को सही तरह से नहीं बनाया गया। ड्रग कंटोलर ने कार्रवाई करते हुए बनभूलपुरा में द कैमिस्ट, नैनी मेडिकल स्टोर व न्यू लाइफ केयर मेडिकल स्टोरों को बंद करवा दिया।

अब ये मेडिकल स्टोर विभाग के अगले आदेश तक दवाओं की बिक्री और खरीद नहीं कर पाएंगे।  इसके अलावा टीम ने एक अन्य मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां पर सब सही पाया गया। बाद में टीम राजपुरा पहुंची। यहां भी लाइसेंस के मानकों का पालन नहीं करने पर आइशा मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया। ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि दवाओं की बिक्री जीवन रक्षा से जुड़ा मामला है। इसलिए इस व्यवसाय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट का होना जरूरी है। साथ ही अन्य मानकों का पालन भी मेडिकल स्टोर संचालक को पूरा करना होगा। 

संबंधित समाचार