लखनऊः शोपीस बनकर रह गया मदर एंड चाइल्ड यूनिट, काकोरी में पांच साल पहले बनी थी 50 बेड की विंग
लखनऊ, अमृत विचार: जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते काकोरी की मदर एंड चाइल्ड यूनिट बिजली कनेक्शन के इंतजार में बंद पड़ी है। ऐसे में 3.50 करोड़ का भवन महज शोपीस बनकर रह गया है। यहां पर तैनात किए गए डॉक्टर व स्टॉफ को सीएचसी से अटैच करके रखा गया है। मरीज आज भी एमरजेंसी होने पर दर बदर भटकते हैं। वहीं बात अगर अधिकारियों की हो तो वह भी तारीख पर तारीख देते हैं।
काकोरी ब्लॉक में 50 बेड की मदर एंड चाइल्ड विंग का निर्माण वर्ष 2019-20 में हुआ था। करीब 3.50 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण हुआ था। वर्ष 2021 में इसका उद्घाटन किया गया। तीन साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। डॉक्टर व मैनपॉवर के अभाव में अभी तक यूनिट बंद पड़ी थी। यहां पर सिर्फ टीकाकरण का काम होता था। शासन ने बीते साल दिसंबर में यहां पर डॉक्टर व स्टॉफ की तैनाती कर दिया था। जरूरी संशाधन पहले से जुटा लिए गए थे। डॉक्टर व स्टॉफ की तैनाती बाद भी यूनिट शुरू नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग अभी तक बिजली कनेक्शन तक नहीं करा पाया है। करीब डेढ़ माह बीतने बाद भी कनेक्शन न होने से यूनिट का संचालन ठप है।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, बिजली कनेक्शन इसी माह तक अस्पताल में हो जाएगा। जिसके बाद यहां पर गर्भवती व बच्चों की भर्ती शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ेः लापरवाह डॉक्टरों की जा सकती है नौकरी, स्वास्थ्य विभाग ने किया चिह्नित
