Bareilly:साहब मुंह पर थूकता है पति ! इंसाफ दिलाओ नहीं तो मार डालेगा...

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र स्थित जानकीपुरम में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक पर पत्नी ने मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज के लिए पति मुंह पर भी थूकता है। महिला ने थाना प्रेमनगर में पति और ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई और 11 महीने के बच्चे की सुरक्षा की भी मांग की।

जानकीपुरम की आरती चंद्रा के मुताबिक उनकी मेडिकल स्टोर संचालक शशांक गुलाटी से दो साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पति शशांक ने शराब के नशे में कई बार उसके साथ मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने पर तीन बार काउंसिलिंग के बाद समझौता हुआ लेकिन पति के बर्ताव में बदलाव नहीं आया। अब पति उसे हत्या की धमकी दे रहा है। आरती की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने शशांक गुलाटी, ससुर राकेश गुलाटी, सास सरोज गुलाटी, ननद यामिनी और देवर सुजल के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना किला पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे बाकरगंज निवासी वसीम खां को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान किला क्रॉसिंग के पास वसीम को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार