मुरादाबाद : हाईकोर्ट के आदेश पर एमडीए द्वारा बनाई गई दीवार लोगों ने गिराई, मधुबनी कालोनी में खुले अवैध रास्ते को कराया था बंद
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की मधुबनी कालोनी में खुले रास्ते को बंद करने पहुंची प्राधिकरण टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जहां प्राधिकरण की टीम ने कालोनी में खुले रास्ते को बंद कराने के लिए पुलिस की मौजूदगी में दीवार कराई थी। लेकिन, वहां मौजूद कुछ लोगों ने दीवार को गिरा दिया। इस मामले में एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि दीवार हाईकोर्ट के आदेश पर कराई जा रही है। इस तरह हंगामा करके कोई इसे रोक नहीं सकता। पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एमडीए बुधवार 19 फरवरी को फिर से इस दीवार का निर्माण कराएगा।
महानगर के कांठ रोड स्थित मधुबनी कालोनी के आवंटियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके कालोनी में खुले दरवाजों को बंद करने की मांग की थी। इस मामले में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सचिव के नेतृत्व में गठित कमेटी ने मधुबनी कालोनी का दौरा किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया था कि दो दरवाजे कालोनी में अवैध रूप से खुले हैं। इन्हें बंद करने का आदेश दिया गया था।
इसी क्रम में एमडीए की टीम पुलिस की मौजूदगी में दीवार का निर्माण करने पहुंची थी। दीवार बना भी दी गई थी, जिसे कुछ लोगों ने गिरा दिया है। कुछ महिलाओं ने मौके पर आकर हंगामा किया। अब 19 फरवरी को फिर से यहां दीवार बनवाई जाएगी। तब मजिस्ट्रेट और पुलिस, दोनों मौजूद रहेंगे। एमडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि दीवार हाईकोर्ट के आदेश पर कराई जा रही है, इसलिए विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दुल्हन के जेवरात और कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हुआ ई-रिक्शा चालक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
