मुरादाबाद : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे दो बच्चे...दोनों की मौके पर ही मौत
भोजपुर, अमृत, विचार। मुरादाबाद बाजपुर स्टेट हाइवे पर सिरसवां दोराहा पुलिस चौकी के निकट बेकाबू कार ने बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई। बाइक पर चालक समेत दो महिलाएं और उनकी गोद में दो मासूम बच्चे बैठे थे। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। बाइक चालक और उसकी बहन व भाभी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया।
सोमवार को जिला रामपुर की कोतवाली टांडा के गांव लामीखेड़ा निवासी मौनिस अपनी बाइक पर बहन और भाभी को बैठाकर फोटोन अस्पताल में अपने बीमार रिश्तेदार की खैर-खबर लेने जा रहा था। बाइक पर सवार बहन शाहीन की गोद में छह महीने का बेटा माही और भाभी मोमिना की गोद में डेढ़ वर्ष की बेटी जुमेराह थी। बाइक भोजपुर थाना क्षेत्र की सिरसवां दोराहा पुलिस चौकी के करीब पहुंची तो पीछे से आ रही बेकाबू कार ने बाइक को रौंदते हुए सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार महिलाएं और दो मासूम बच्चे कई मीटर ऊंचाई तक हवा में उड़ने के बाद सड़क पर गिर गये। बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक और उसकी बहन और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मद्दद से उपचार के लिए अस्पताल को भिजवाया। हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दुल्हन के जेवरात और कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हुआ ई-रिक्शा चालक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
