Kannauj: पंचायत उप चुनाव कराने कल रवाना होंगी टीमें, आयोग ने प्रधान पद के लिये हरा मतपत्र किया निर्धारित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिये 18 फरवरी को मतदान दलों की रवानगी कलेक्ट्रेट परिसर से की जायेगी। मतदान कार्मिकों को सुबह 10 बजे तक कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचना होगा। मतदान के बाद सभी दल संबंधित विकास खंड कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन सामग्री एवं मतपेटिका रिटर्निंग आफीसर के निर्देश पर जमा करेंगे। आयोग की ओर से प्रधान पद के लिये हरे रंग का मतपत्र निर्धारित किया गया है। साथ ही मतपत्रों पर निर्वाचकों का नाम अंकित नहीं है। 

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिये पीठासीन व मतदान अधिकारियों के आयोजित प्रशिक्षण में दी। कहा कि पीठासीन व मतदान अधिकारी प्राप्त सामग्री में निर्वाचक नामावली, मतपत्र, सुभेदक सील, पेपर सील, एरोक्रास सील आदि को ध्यानपूर्वक प्राप्त करें। मतपेटिका सही से अवलोकन करने के बाद ही प्राप्त करें। शांति एवं निष्पक्ष होकर पारदर्शिता के साथ मतदान करायें। 

कहा कि मतदान अधिकारी प्रथम मतदाता सूची से मतदाता का नाम व क्रमांक जोर से बोलेगा तथा मतदाता की पहचान स्थापित होने पर मतदाता के पुरुष होने की स्थिति में नाम के नीचे रेखा खींचेगा। मतदाता के महिला होने की स्थिति में नाम के नीचे रेखा खींचने के साथ नाम के प्रारम्भ में सही का निशान भी लगायेगा। 

उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटी पर निगाह रखेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा की प्रत्येक मतदाता अपना मत मतपेटी में डाल कर ही जाये। मतदान अधिकारी व मतदान अभिकर्ता या अन्य कोई व्यक्ति मतदाता के मतदान करते समय मतदान प्रकोष्ठ में प्रवेश न करें। मतदान समाप्त होने से पहले पीठासीन अधिकारी यह घोषणा करेगें कि मतदान समाप्त होने जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार भी मौजूद रहे। 

प्रधान पद पर पैथाना ग्राम सभा में 19 को पड़ेंगे वोट
  
जिले की दो ग्राम पंचायतों में प्रधान व 17 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। एक पद पर नामांकन न होने की वजह से 16 उम्मीदवार ही वार्डों में उतरे थे। जांच में सभी के पर्चे वैध मिलने के बाद उमर्दा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम सभा पैथाना से दो उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिये जाने के बाद ग्राम सभा पैथाना में प्रधान पद के लिये निर्मला व रामआसरे के बीच 19 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं उमर्दा ब्लाक की नौरंगपुर नगरिया से प्रधान पद के लिये एक नामांकन होने के कारण पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह की पत्नी शशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया था। इसी तरह एक-एक उम्मीदवार होने की वजह से 16 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है। जबकि तालग्राम क्षेत्र के बिलंदपुर वार्ड तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए पर्चा न दाखिल होने से पद रिक्त रह गया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को पीटा, स्वास्थयकर्मियों ने भाग कर जान बचाई, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार