Kannauj: तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को पीटा, स्वास्थयकर्मियों ने भाग कर जान बचाई, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। सौरिख कस्बा स्थित सीएचसी पर सोमवार को इलाज के दौरान किसी बात से तीमारदार भड़क गए और डॉक्टर समेत मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मरीज समेत साथियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
 
सकरावा थाना क्षेत्र के किरायन गांव निवासी रंजीत कुमार पुत्र शिवचरण सिंह सोमवार को खड़िनी चौकी क्षेत्र के सकतपुर गांव ससुराल जा रहा था। किसी बात से नाराज होकर खड़िनी स्थित निचली गंग नहर में कूद गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया। सूचना पर गांव निवासी हरगोविंद पाल उसे परिजनों के साथ लेकर सीएचसी पहुंचे थे। 

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. निशांत यादव, फार्मासिस्ट ओ पी मिश्रा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। इससे नाराज मरीज एवं तीमारदारों ने डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मियों से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सभी ने भाग कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर का आरोप है कि तीमारदारों ने लगभग एक घंटे तक उपद्रव किया। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें- Fatehpur में प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े हत्या: लोगों में पुरानी रंजिश को लेकर मर्डर की चर्चा, मां ने लगाए ये आरोप...

 

संबंधित समाचार