शाहजहांपुर: त्रिवेणी एक्सप्रेस में दरवाजा न खोलने पर यात्रियों की नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी, शिकायत नहीं दिखे आरपीएफ, जीआरपी सिपाही

शाहजहांपुर, अमृत विचार। टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में कुंभ जाने वाले यात्रियों की अधिक मात्रा में भीड़ थी। जनरल कोच का दरवाजा न खोलने पर यात्रियों की जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान कई यात्रियों की ट्रेन तक छूट गयी। लेकिन आरपीएफ और जीआरपी जनरल कोच के पास नहीं दिखायी दिए। इस संबंध में यात्रियों शिकायत की।

बता दे कि कुंभ जाने वाली श्रद्धालु की अधिक भीड़ दोपहर को डाउन लाइन की टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस और शाम को बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में अधिक होती है। दोनों ट्रेनों के समय प्लेटफार्म एक पर अधिक भीड़ होती है। सोमवार को दोपहर एक बजे प्लेटफार्म एक पर त्रिवेणी एक्सप्रेस आकर रुकी। कुंभ जाने वाले यात्री इंजन की तरफ जनरल कोच की तरफ सामान लेकर भाग खड़े हुए। जनरल कोच पहले से फुल था। इस दौरान कोच से यात्री उतर नहीं पा रहा थे और चढ़ने वालों का हुजूम एक दूसरे को धक्का देकर अंदर घुस रहे थे। चढ़ने और उतरने को लेकर यात्रियों में आपस में जमकर नोकझोंक हुई। इतना ही हाथापाई की नौबत तक आ गयी। कुछ यात्रियों ने अंदर से जनरल कोच बंद कर लिए थे। यात्रियों ने खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ यात्री दरवाजे पर लटक गए। इधर रेल अधिकारी यात्रियों को समझाकर शांत करा रहे थे। लेकिन ट्रेन के समय जनरल कोच की तरफ आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही नहीं दिखायी दिए। यात्रियों ने शिकायत की है कि ट्रेन के समय आरपीएफ और जीआरपी को प्लेटफार्म पर मौजूद रहना चाहिए। इधर त्रिवेणी एक्सप्रेस से अधिक भीड़ बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में होती है। ट्रेन के दो मिनट के स्टॉपेज के समय कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी।

टिकट वापसी को लेकर नोकझोंक
ट्रेन के आने से दो-तीन घंटे पहले लोग टिकट घर काउंटर और एटीवीएम मशीन के संचालक से प्रयागराज के टिकट लेकर प्लेटफार्म एक पर बैठ जाते है। ट्रेन के इंतजार में बैठे रहते है। जो यात्री ट्रेन में बैठ नहीं पाते है और ट्रेन छूट जाती तो टिकट वापस करने के लिए जाते है। काउंटर पर टिकट वापस नहीं होता है। क्यों कि जनरल टिकट तीन घंटे के अंदर वापस होता है। इस दौरान लोगों की काउंटर पर नोकझोंक होती है। अधिकारियों के निर्देश है कि कुंभ जाने वाली ट्रेन के समय के अनुसार टिकट दिया जाए।

प्रयागराज में महाकुंभ पर्व का स्नान को लेकर स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और सदर बाजार पुलिस को निर्देशित किया है कि स्टेशन पर निरंतर सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे और स्टेशन पर किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन न होने पाए। रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों से समन्वय बनाए रखेंगे। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। -संजय कुमार अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: धार्मिक स्थल पर अवैध निर्माण पर भड़के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार