Lucknow News : जहरखुरानी की शिकार हुई थी किशोरी, आरोपी की तलाश में दबिश
Lucknow, Amrit Vichar : आशियाना के पकरी पुल के पास रविवार का बदहवास हालत में मिली किशोरी के साथ जहरखुरानी हुई थी। सोमवार को ठीक होने के बाद किशोरी ने लोकबंधु अस्पताल में परिजन के सामने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस नशीला पदार्थ देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, परिजन उसे साथ लेकर गोरखपुर रवाना हो गये।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक किशोरी के घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है न ही उन्होंने कोई आरोप लगाया है। किशोरी की मां ने बताया कि बेटी की एक लड़के से बातचीत भी फोन पर होती थी। वह दो बार पहले भी दिल्ली भाग चुकी थी। शनिवार रात वह घर से लापता था। काफी तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चला था। वह बिना बताए घर से निकली थी। किशोरी ने बताया कि वह गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पर बैठी थी।
चारबाग पहुंचकर यहां स्टेशन पर उतरी। बहुत प्यासी थी। एक युवक ने पानी पिलाया। इसके बाद वह बाहर निकली। वह आटो पर बैठी। कैसे पकरी के पुल पर पहुंची। उसे कुछ पता नहीं है। होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया। इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद सैनिकों के आश्रित भाई को भी मिल सकेगी नौकरी
