Moradabad : महाशिवरात्रि के पर्व से पहले SSP ने किया रूट डायवर्ट, ऐसे होगा यातायात संचालित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

19 फरवरी की रात से डायवर्जन प्लान होगा प्रभावी, निर्धारित रूट से होकर गुजरेंगे छोटे बड़े सभी वाहन

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व के लिए यातायात को व्यवस्थित करने और सकुशल चलने के एसएसपी सतपाल अंतिल ने सोमवार को देर रात रूट डायवर्जन प्लान जारी किया। जनपद से होकर गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों को 19 फरवरी की सुबह से 26 फरवरी की देर रात तक निर्धारित रूट से डायवर्ट होकर गुजरना होगा।

जिले में आने वाले बाहरी वाहनों के रूट डायवर्ट का प्लान 19 फरवरी से प्रभावी होगा। 26 फरवरी की रात तक जनपद में इसी प्लान से यातायात का संचालन किया जाएगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद से होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर इत्यादि विभिन्न स्थानों से पवित्र नदियों का जल लेने के लिए जाने वाले कांवड़ियों के विभिन्न मार्गों से पैदल, वाहनों द्वारा चलकर शिव मन्दिरों में लाकर जलाभिषेक किया जाता है। बढ़-चढ़ कर शिव मन्दिरों में जाकर जलाभिषेक व पूजा अर्चना करते है।

कांवड़ियों के भारी संख्या में आवागमन होने से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। जैसे ट्रक, डीसीएम, केन्टर, मालवाहक वाहन, ट्रैक्टर, बसे रोडवेज बस भी शामिल होंगी। मध्यम छोटा वाहन को शिवरात्रि पर्व के अवसर पर 19 फरवरी की सुबह से 26 फरवरी की रात्रि तक के लिए डायवर्जन के अनुसार वाहन चलेंगे।

ट्रैफिक डायवर्जन के अनुसार इस प्रकार होगा यातायात संचालित
बरेली,रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात: बरेली, रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन ( ट्रक, ट्रैक्टर, सभी प्राइवेट रोडवेज बस आदि मालवाहक भारी वाहन वाया मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे। इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे। रोडवेज बसें नया मुरादाबाद एमडीए ऑफिस के सामने बने अस्थाई बस स्टैण्ड पर रोकी जाएंगी। कांवड़ियों की संख्या का आकलन करते हुए यथा संभव एनएच-9 पर एक लेन में वाहन का संचालन किया जा सकता है। 24 फरवरी की रात 08.00 बजे से 26 फरवरी की शाम 05 बजे तक जीरो ट्रैफिक किया जायेगा।

मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाला यातायात: मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाला समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक, ट्रैक्टर, आदि मालवाहक भारी वाहन) बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे तथा मेरठ जाने के लिए वाया हापुड़-मेरठ जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे कांवड़ियों की संख्या का अंकलन करते हुए यथा संभव एनएच-9 पर एक लेन में वाहन का चलाना किया जा सकता है। 24 फरवरी की रात 08 बजे से 26 फरवरी की शाम 05 बजे तक जीरो ट्रैफिक किया जायेगा।

रामपुर से-मुरादाबाद की ओर आने वाला यातायात: रामपुर से-मुरादाबाद की ओर आने वाला समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक, ट्रैक्टर, सभी प्राइवेट रोडवेज बस आदि मालवाहक भारी वाहन) शाहाबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुए जनपद मुरादाबाद आयेगा तथा इसी मार्ग से वापस जायेगा। रोडवेज बसे नया मुरादाबाद एमडीए ऑफिस के सामने बने अस्थाई बस स्टैण्ड का प्रयोग कर सकते है।

अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाला यातायात: अमरोहा से रामपुर , बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन -ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन कैलशा, बागडपुर, डूंगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेगी तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे

मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार आने जाने वाला यातायात: मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार आने जाने वाले समस्त भारी वाहन (यथा-ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) काशीपुर तिराहा वाया ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर। हरिद्वार जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

बिजनौर, धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाला यातायात: बिजनौर,धामपुर से मुरादाबाद,रामपुर,बरेली की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच-09 से जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज और निजी बसें : रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज, प्राइवेट बसें एनएच 9 से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए अस्थायी बस स्टैण्ड काशीपुर तिराहा प्रेम वण्डरलैण्ड फ्लाईओवर के नीचे तक आएंगी। इसी मार्ग से वापस जाएंगी। कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड आजाद नगर मोड़ तक आएंगी, इसी मार्ग से वापस जाएंगी। बिजनौर से आने वाले प्राइवेट रोडवेज बसे धामपुर, ठाकुरद्वारा होते हुए प्रेम वण्डर लैंड अस्थाई बस स्टैण्ड का प्रयोग कर सकेगी। ठाकुरद्वारा जाने वाली रोडवेज बसों का बस स्टैंड भी प्रेम वण्डर लैंड होगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे दो बच्चे...दोनों की मौके पर ही मौत

संबंधित समाचार