बहराइच: स्कूल से घर आ रहे छात्र की गिरने से मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विदाई समारोह में शामिल होने के बाद वापस आ रहा था छात्र

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के समसा तरहर गांव निवासी एक छात्र स्कूल से वापस अपने घर अन्य मित्रों के साथ आ रहा था। रास्ते में खेत के निकट तार पर गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव निवासी सोनू चौहान (14) गांव में स्थित स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। 

सोमवार को कक्षा 10 के छात्रों की विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सोनू भी शामिल हुआ। इसके बाद दोपहर तीन बजे के आसपास कार्यक्रम खत्म होने पर सोनू अन्य साथियों के साथ वापस घर के लिए रवाना हुआ। परिवार के सूरज चौहान ने बताया कि घर आते समय एक खेत के निकट तार पर सोनू गिर गया। 

जहां उसे सीएचसी में ले जाया गया, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ी परंपरा, कतर के अमीर अल-थानी का एयरपोर्ट पर किया जोरदार स्वागत

संबंधित समाचार