शाहजहांपुर में तालाब पर हो रहा था अवैध कब्जा, शिकायत पर रुकवाया
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मोहल्ला बगियानाथ-लखपेड़ा में सरकारी तालाब पर दो से तीन लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों से ईंट का रोड़ा डालकर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने शिकायत नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सतेंद्र प्रकाश से की।
इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे नगर पंचायत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध कब्जा करने की आशंका से काम को रुकवा दिया। रोड़ा आदि से तालाब पाटने पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी है। लिपिक अनिल सिंह ने कहा कि लेखपाल को बुलाकर पैमाइश कराई जाएगी। उन्होंने जांच रिपोर्ट ईओ को भेज दी है।
नगर के मोहल्ला बगियानाथ निवासी लोगों ने बताया कि आबादी के बाहर सरकारी तालाब है। मोहल्ले के सभी लोगों के घरों से निकलने वाला पानी तालाब में जाता है। साथ ही बरसात का पानी भी तालाब में एकत्र होता है। लोगों ने बताया कि सोमवार को दो से तीन लोग चोरी छिपे नगर पंचायत में दर्ज तालाब पर अवैध कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर-ट्राली से ईंट रोड़ा डलवा रहे थे। लोगों को पता चला को लोगों ने तालाब पर अवैध कब्जा होने की शिकायत ईओ सतेंद्र प्रकाश से की, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन मिला।
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अनिल सिंह ने कर्मचारी रजनीश पांडेय के अलावा अन्य लोगों के साथ पहुंच कर कब्जा करने वालों से पूछताछ की। जांच में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने को डाला जा रहा ईंट का रोड़ा बंद करा दिया। लिपिक अनिल सिंह ने कहा कि बुधवार को लेखपाल को बुलाया जायेगा। पैमाइश के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
लोगों ने बताया कि तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा से पानी निकास की समस्या बढ़ जाएगी। इससे रास्तों पर कीचड़ व जलभराव जैसी समस्या से जूझना पड़ेगा। लोगों ने पुलिया और तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
तालाब पाटे जाने की शिकायत पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया था, जहां काम को रुकवा दिया गया है, बुधवार को लेखपाल को बुलवाकर पैमाइश कराई जाएगी-सतेंद्र प्रकाश, ईओ, खुटार
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल रोड पर हटाया अतिक्रमण, सामान जब्त करने पर भड़के दुकानदार, जमकर नोकझोंक
