Fatehpur Accident: खड़ी बस में पीछे से क्रूजर ने मारी टक्कर...एक महिला की मौत व चार घायल, हादसा CCTV में कैद
फतेहपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की सुबह भोर पहर प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही क्रूज कार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबा के समीप सामने खड़ी बस में पीछे से भिड़ गई। कार व सब की भिड़ंत इतनी तेज थी की कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं सड़क हादसे की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के काफी देर बाद तक कार से धुआं निकलता रहा। बताया जा रहा है कि कार पर सवार श्रद्धालु कर्नाटक के बडागांव के रहने वाले हैं जो महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे।
इस दौरान उनकी क्रूज कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
