मुरादाबाद : अवैध खनन माफिया के खिलाफ चलेगा SSP का चाबुक, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को दिए निर्देश...पुलिस महकमे में हलचल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। जनपद में अवैध खनन माफिया के खिलाफ एसएसपी सतपाल अंतिल का चाबुक चलेगा। एसएसपी का कहना है जिले भर में अवैध रूप से चल रहे खनन वाहनों पर पूरी तरह से रोक थाम लगाने के निर्देश थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को दिए हैं। खनन वाहन पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले भर में नियम विरुद्ध दौड़ने वाले खनन वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

बीते तीन महीने से लगातार नियम विरुद्ध तेज रफ़्तार दौड़ रहे खनन वाहनों से सड़क हादसे में काफी लोगों की अलग-अलग थाना क्षेत्र में मौत हो गई है। जिसको देखते हुए बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने जिले भर के सभी थान प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में चेकिंग के दौरान किसी भी तरह के नियम विरुद्ध तेज गति से दौड़ रहे खनन वाहन पाए जाते हैं तो उसे क्षेत्र के थाना प्रभारी ओर चौकी इंचार्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्जों सड़क पर उतर कर नियम विरुद्ध दौड़ रहे खनन के वाहनों पर पूरी तरह से रोक थाम लगाने में जुट गए हैं। 

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : छेड़छाड़ के विरोध पर छात्राओं पर कार चढ़ाने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार