लखीमपुर खीरी: खेलते समय कुआं में गिरने से दस साल के बालक की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव बिल्हौर में घर के बाहर खेल रहा एक दस साल का बालक अचानक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव बिल्हौरा निवासी पतिराखन ने बताया कि उनके घर के सामने एक कुआं है। उनका पुत्र आकाश (10) घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय वह कुएं में जा गिरा और पानी में डूब गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। वह ग्रामीणों की मदद से जब तक उसे बाहर निकालते। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक खीरी हेमंत राय ने बताया कि बालक की कुएं में डूबने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से की इन 14 बिंदुओं पर विकास का खाका तैयार करने की मांग
