Bareilly: पालतू बिल्ली ने मारा था पंजा...अब पानी देखकर तड़पने लगा पांच साल का मासूम !

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पांच साल के बच्चे पर महीना भर पहले पालतू बिल्ली ने किया था हमला

बरेली, अमृत विचार। पांच साल के बेटे के हाथ में बिल्ली के खरोंच मारने को नजरंदाज कर देने की चूक एक परिवार को काफी भारी पड़ गई। बच्चे में अब रैबीज के लक्षण पाए गए हैं। बच्चे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बिल्सी (बदायूं) निवासी शालू सैफी के मुताबिक महीने भर पहले उनके घर में पड़ोसी की पालतू बिल्ली चली आई थी और उनके बेटे शिफान के दाहिने हाथ में पंजा मार दिया था। शिफान के हाथ सिर्फ खरोंच आने की वजह से वह उसे अस्पताल नहीं ले गए। सप्ताह भर पहले शिफान के व्यवहार में बदलाव आने लगा। उसे भूख न लगने के साथ बात-बात पर गुस्सा आने लगा और वह पानी देखकर चिल्लाने लगा। बृहस्पतिवार को वह उसे बरेली के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें तीन सौ बेड अस्पताल के एंटी रैबीज सेंटर भेज दिया गया। सेंटर प्रभारी ने बच्चे में रैबीज के लक्षण पाए जाने के बाद आईडीएसपी को सूचना दी। जांच में बच्चा हाइड्रोफोबिया और एयरोफोबिया (हवा और पानी से डर) से ग्रसित मिला। इस पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बदायूं आईडीएसपी को भी सूचना दी गई है।

बिल्ली की खरोंच से संक्रमण का पहला मामला
आईडीएसपी के अनुसार कुत्ते और सियार के काटने से रैबीज का संक्रमण होने के तो हर साल तमाम मामले सामने आते हैं लेकिन पालतू बिल्ली के पंजे की खरोंच से रैबीज के लक्षण का यह पहला मामला है। शिफान के परिजनों को उसे फौरन एंटी रैबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने चूक कर दी। बिल्ली को भी वैक्सीन नहीं लगवाई गई थी। गाइड लाइन के तहत आईडीएसपी ने बच्चे के परिवार के सभी पांच सदस्यों को एंटी रैबीज वैक्सीन की डोज लगाई। उन्हें बच्चे की लार के संपर्क में आने से बचने का भी निर्देश दिया गया है।

जानलेवा होती है ये गलती
आईडीएसपी प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास के अनुसार रैबीज एक घातक वायरल संक्रमण है जो मस्तिष्क और तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। ये संक्रमित जानवरों के काटने और खरोंचने से फैलता है। इसलिए कुत्ते, बंदर, बिल्ली, सियार जैसे जानवरों के काटने पर फौरन एंटी रैबीज वैक्सीन या सिरम लगवाना चाहिए। इसमें गलती करना जानलेवा हो सकता है।

ये भी पढ़ें - Bareilly बीईओ के कहने पर चालक वसूल रहा था घूस, रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

संबंधित समाचार