Kanpur Metro को मिले 106.75 करोड़: IIT से नौबस्ता तक सफर की उम्मीद इसी साल होगी पूरी
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो को प्रदेश के बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 106.75 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यूपीएमआरसी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) पंचानन मिश्रा ने बताया कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत शहर में दो मेट्रो कॉरिडोर्स प्रस्तावित हैं।
इसमें आईआईटी-कानपुर से नौबस्ता तक के कॉरिडोर-1 की लंबाई 23.78 किमी है। वहीं, सीएसए कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा-8 तक कॉरिडोर-2 की लंबाई 8.60 किमी है। बजट मिलने से कामों को जारी रखने में मदद मिलेगी। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की कुल परियोजना लागत लगभग 11076 करोड़ रुपये है।
पंचानन मिश्रा ने बताया कि परियोजना के लिए कुल फंडिंग में से लगभग 650 मिलियन यूरो यूरोपीय निवेश बैंक द्वारा प्रदान किया जाना है और शेष राशि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा फंड की जानी है। वर्तमान में कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर चल रही हैं। चुन्नीगंज से नौबस्ता तक पहले कॉरिडोर के साथ लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) पर निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- CM ग्रिड की 10 सड़कें बनने से कानपुर की बदलेगी तस्वीर: Nagar Nigam को पहले ही मिल चुके 25 करोड़...
