CM ग्रिड की 10 सड़कें बनने से कानपुर की बदलेगी तस्वीर: Nagar Nigam को पहले ही मिल चुके 25 करोड़...
सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना में बजट से आवंटित होगा धन
कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर में दो चरणों में 10 सड़कों का निर्माण किया जाना है। इनके निर्माण पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होने हैं, जिसमें 25 करोड़ नगर निगम को मिल चुके हैं। बजट में सीएम ग्रिड योजना को 800 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।
इससे माना जा रहा है कि पहले चरण की पांच सड़कों का काम पूरा करने के साथ दूसरे चरण की पांच सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भी धन उपलब्ध हो सकता है। ये सड़कें आधुनिक तकनीक और स्मार्ट व्यवस्था का उदाहरण होंगी।
फिलहाल सीएम ग्रिड योजना के तहत इन 10 सड़कों की निर्माण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। नगर निगम पहले चरण की सड़कों के टेंडर जारी कर चुका है। नगर निगम अभियंत्रण के अनुसार शासन से जल्द ही धन मिलने की उम्मीद है। अगले वित्तीय वर्ष में दूसरे चरण की सड़कों का काम भी तेजी से पूरा किया जा सकता है।
प्रथम चरण की सड़कें
- घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहा तक 2.89 किमी लंबी सड़क- 21.53 करोड़
- एनएच 19 से राजाराम चौराहा होते हमीरपुर मुख्य मार्ग तक 4.38 किमी लंबी सड़क - 42.35 करोड़
- बर्रा बाईपास से रामबाग तिराहा होते हमीरपुर मुख्य मार्ग तक 6.05 किमी लंबी सड़क - 64.51 करोड़
- बाबा कुटी चौराहे से सोंटे बाबा मंदिर होते अलंकर गेस्ट हाउस तक 2.34 किमी लंबी सड़क - 21. 32 करोड़
- बगिया क्रॉसिंग कल्याणपुर से केसा तक 1.15 किमी लंबी सड़क - 13.13 करोड़
दूसरे चरण की सड़कें
- थाना स्वरूप नगर से गोपाल चौराहा तक -2.65 किमी
- लाल बंगला से जेके प्रथम चौराहे तक – 2.68 किमी
- दीप सिनेमा से एच ब्लॉक चौराहे तक -1.88 किमी
- गुलमोहर विहार से बुद्ध विहार तिराहे तक- 2.24 किमी
- गुरुदेव चौराहा से चिड़ियाघर चौराहे तक – 2.75 किमी
