कानपुर में सिकंदरा-भोगनीपुर-चौडगरा स्टेट हाईवे होगा फोरलेन: मार्ग की चौड़ाई कम होने से लगता जाम, वाहनों के दबाव से सड़क बार-बार टूटती 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सिकंदरा से भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर से चौडगरा तक स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने के का रास्ता साफ हो गया है। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।  उप्र राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने बजट में मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मार्ग के फोरलेन बनने से सिकंदरा से भोगनीपुर होते घाटमपुर के रास्ते चौडगरा की ओर आना जाना आसान हो जाएगा। 

पहले भोगनीपुर-घाटमपुर से चौडगरा मार्ग को चार लेन किया जाना था, तब लागत 1136.44 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब सड़क की लंबाई बढ़ने से लागत बढ़ गई है। सिकंदरा से भोगनीपुर के बीच भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों और कारोबारियों की भूमि और भवन को सूचीबद्ध कर लिया गया है। विद्युत विभाग, दूर संचार विभाग व अन्य विभागों से भी यूटिलिट शिफ्टिंग खर्च का एस्टीमेट मांगा गया है। स्टेट हाईवे प्राधिकरण ने प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर इस मार्ग को फोरलेन करने का निर्णय लिया है।

निर्माण एजेंसी को ही प्रोजेक्ट पर पूरी धनराशि खर्च करनी है। वह लागत और मुनाफा की वसूली टोल टैक्स से करेगी। सद देवेंद्र सिंह भोले की पहल पर मार्ग का चौड़ीकरण सिकंदरा से किए जाने का निर्णय लिया गया है। भोगनीपुर, घाटमपुर और चौडगरा रेलवे रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज भी बनेगा। घाटमपुर में 4.6 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा।

भोगनीपुर से चौडगरा तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अब भोगनीपुर से सिकंदरा के बीच भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले 82.53 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का चौड़ीकरण होना था अब लंबाई 27 किलोमीटर और बढ़ जाएगी। भूमि अधिग्रहण पर तीन सौ करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के चकेरी से यहां तक बनेगा ग्रीन फील्ड फोरलेन मार्ग: बजट में हुआ धन का प्रावधान, इस रेलवे क्रासिंग पर भी बनेगा Fourlane ओवरब्रिज

संबंधित समाचार