Kanpur: मेगा क्लस्टर के पास लेदर फुटवियर पार्क को हरी झंडी; चमड़े से जुड़े उत्पादों को मिलेगी आधुनिक तकनीक...गुणवत्ता की उड़ान
कानपुर, अमृत विचार। रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की बाउंड्रीवाल से सटी भूमि पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण लेटर फुटवियर पार्क की स्थापना करेगा। यह पार्क 130.403 एकड़ जमीन पर विकसित होगा। यहां फुटवियर और चमड़े से जुड़े हुए अन्य उत्पादों का उत्पादन होगा।
रमईपुर में 102 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना की जा रही है। इसके लिए भूमि के पुनर्ग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। 35 हेक्टेयर भूमि के एक्सचेंज की प्रक्रिया प्रशासन और मेगा लेदर क्लस्टर डेवलमेंट यूपी लिमिटेड के बीच चल रही है। इस क्लस्टर का विकास 800 करोड़ रुपये से होना है। यहां पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का लक्ष्य है। करीब चार सौ औद्योगिक इकाइयां, टेनरी आदि यहां स्थापित होनी हैं।
इस क्लस्टर के समीप ही फुटवियर पार्क की स्थापना के निर्णय को प्रदेश सरकार ने बजट में हरी झंडी दिखा दी है। चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मेगा लेदर क्लस्टर के समीप लेदर पार्क की मांग उद्यमियों द्वारा अर्से से की जा रही थी। इस पार्क में उद्यमियों की सहायता के लिए अत्याधुनिक मशीनें, प्रयोगशाला, डिजाइन और शोध संबंधी जरूरी सुविधाएं होंगी।
लेदर पार्क विकसित करने की योजना पर यूपीसीडा पहले से ही काम कर रहा है। बजट में पार्क के लिए धन का प्रावधान होने के बाद अब कार्य में और तेजी आएगी। शहर में 6500 करोड़ रुपये का चर्म और चर्म उत्पादों का निर्यात हर साल होता है।
चमड़ा उद्योग से जुड़े उद्यमी मान रहे हैं कि आने वाले तीन सालों में शहर का चमड़ा उद्योग केंद्र और प्रदेश सरकार की कोशिश से 40 फीसदी तक बढ़ सकेगा। सना इंटरनेशनल एक्जिम के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने कहा कि शहर में लेदर पार्क बनने से छोटे कारोबारियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- CM ग्रिड की 10 सड़कें बनने से कानपुर की बदलेगी तस्वीर: Nagar Nigam को पहले ही मिल चुके 25 करोड़...
