पीलीभीत विकास भवन का सबसे 'दुलारा' बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ने विकास भवन के अफसरों के सबसे दुलारे बाबू संजय तोमर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। उसके घर और जिम पर भी रेड डाली है। एंटी करप्शन की टीम संजय तोमर को पकड़कर न्यूरिया थाने में ले गई है, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।

संजय तोमर विकास भवन का कोई सामान्य बाबू नहीं है। हर जतन और जुगाड़-तुगाड़ में माहिर है। विकास भवन के कई बड़े अधिकारियों का चहेता रहा है। हालांकि उस पर पहले भी कार्रवाई होती रही है, जिसमें सस्पेंशन तक शामिल है।  

लेकिन इस बार वह रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया। बताते हैं कि एंटी करप्शन ने जिस तरह से संजय तोमर को पकड़ने का जाल बिछाया है। उसने विकास भवन के भ्रष्ट कुनबे की बेचैनी बढ़ा दी है। उसकी गिरफ्तारी की खबर से विकास भवन में सन्नाटा छा गया। 

उधर, एंटी करप्शन की टीम संजय तोमर को लेकर पहले उसके आवास और प्रतिष्ठानों पर गई, जिसमें जिम भी शामिल है। वहां से न्यूरिया थाने ले गई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार निवाराण की टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संजय तोमर ने 50 हजार रुपये की जो रिश्वत ली थी। उसका हिस्सेदार कौन-कौन है? इस आशंका ने विकास भवन के कुछ लोगों को बेचैन कर दिया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: महिला की चाकू से वार कर हत्या, बचाने आए पति और देवर पर भी किया हमला, पूर्व पति ने साथी संग की वारदात 

संबंधित समाचार