रामपुर : घर में निकले 10 सांप, पहुंचे वनकर्मी किया रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सांप निकलने की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी

रामपुर, अमृत विचार। घर में एक सांप निकल आए तो घर में मौजूद लोगों की रूह कांप जाती है और सांसे अटक जाती है। लेकिन ऐसे में किसी के घर में  एक दो नहीं बल्कि 10 सांप निकल आएं तो फिर घरवालों का क्या हाल होगा आसानी से समझा जा सकता है।

ऐसा ही एक मामले तहसील सदर के गांव मडैयान कल्लू में सामने आया है। 10 सांप निकलने पर लोगों में खलबली मच गई। नजारा देख परिवार वालों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उनको पकड़कर जंगल में छुड़वा दिया।  तहसील सदर के गांव मंडैयान कल्लू में एक घर में 10 सांपों के मिलने की सूचना मिली। वनकर्मी सज्जन बहादुर सिंह ने मौके पर रेस्क्यू किया। जिसमें दो कोबरा, आठ प्रकार की धामिन हैं। इस मामले में वन विभागीय निदेशक प्रणव जैन ने बताया कि सांपों के मिलने पर वन कर्मियों को भेजकर सांपों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वा दिया है। इनमें दो सांप कोबरा प्रजाति के है जो काफी जहरीले होते हैं। जबकि, 8 धामिन प्रजाति के सांप थे।

ये भी पढ़ें - रामपुर : 135 वर्ष बाद ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने नवेद मियां

संबंधित समाचार