Kanpur: ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मैच में छोटी रकम जिताकर मोटी पर करते थे हाथ साफ, जानें मामला
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर पुलिस ने एक कमरे में दबिश देकर चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट लीग में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए मैच खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शातिर एक एप के जरिए लोगों को रुपए कमाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा उनसे मोटी रकम हड़प लेते थे। मौके से पुलिस ने इस गोरख धंधे में प्रयुक्त दस्तावेजों समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए है।
कल्याणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार शाम आवास विकास तीन अंबेडकरपुरम स्थित बड़ा पार्क के पास एक मकान में दबिश दी। जहां कमरे में मौजूद तीन युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा । पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान जनपद जालौन कौंच निवासी इमरान व शिवम रजावत समेत कानपुर देहात के डेरापुर फरीदपुर निवासी आशुतोष उर्फ सत्यम तिवारी बताई। साथ ही युवकों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग एप क्रिकेट बज के जरिए लोगों को मोटी रकम कमाने का लालच देकर उन्हें सिंडिकेट नाम के ग्रुप से जोड़ते थे।
फिर वह खाते में रकम ट्रांसफर करने के नाम पर लोगों से उनके बैंक से संबंधित दस्तावेजों हासिल कर लेते थे। इन दस्तावेजों के सहारे एक फर्जी आईडी बनाकर क्रिकेट बज एप के जरिए लोगों को अलग-अलग टीम पर रकम लगवाकर मैच खिलवाते थे। वर्तमान में खेली जा रही चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट लीग के मैचों में शातिर अलग-अलग टीमों के रूप में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को मैच खिलाकर उनके साथ साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। मौके से पुलिस ने 30 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, 10 बैंक पासबुक, 12 एटीएम कार्ड व तीन चेक बुक भी बरामद की है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है। साथ ही गिरोह के सरगना की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया।
छोटी रकम जिताकर मोटी पर करते थे हाथ साफ
ऑनलाइन गेमिंग एप के मध्यम से मैच में लगाई गई रकम को जिताकर शातिर लोगों में पहले तो लालच पैदा करते थे, बाद में मोटी रकम लगाने पर रकम को हड़प लेते थे।
रजिस्टर ने खोला राज
मौके से पुलिस को मिले रजिस्टर ने मिला। जिसमें शातिरों द्वारा बनाए गए सिंडिकेट ग्रुप से जुड़े लोगों का हिसाब किताब लिखा जाता था। इसी रजिस्टर के जरिए शातिर यह तय करते थे कि किसे जितना व किसे हराना है।
