शाहजहांपुर: सांड़ को बचाने के चक्कर में हाईवे पर कारों की भिड़ंत, चार घायल
घायल कर्नाटक के रहने वाले हैं, महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे
तिलहर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर छुट्टा सांड़ को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार दूसरी दिशा में जाकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को तिलहर के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कर्नाटक की एक टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर में चार लोग सवार थे, यह सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। शुक्रवार रात नौ बजे डिजायर कार हाईवे पर तिलहर क्षेत्र में बतलैया गांव के पास पहुंची, तभी कार के सामने अचानक सांड़ आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर पर चढ़ने के बाद दूसरी दिशा में पहुंच गई, इसी दौरान बरेली की ओर से आ रही इंडीवर कार से डिजायर कार की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद दोनों कारों के एअरबैग खुल गए, जिससे किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन कार में सवार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां 49 वर्षीय वीजे चन्दौर मठ पुत्र श्री गुलाटी तैयबा निवासी दसावानगर, थाना गदका सिद्धार्थ रोड घारवाड़ कर्नाटक, 49 वर्षीय पिक्की रस्पा निवासी छीकाकशी, थाना गडक, जिला राजौर, कर्नाटक, 26 वर्षीय राजशेखर पुत्र नित्यानंद स्वामी निवासी मल्लोर, थाना व्यादेमिरा, जिला हावेरी कर्नाटक, 49 वर्षीय सोमाप्या निवासी थाना व कस्बा गडक, जिला राजौर का उपचार किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: युवक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
